रिद्धि सेवा संस्थान के तत्वाधान में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 65 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड के सबसे बड़े पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में बुधवार को रिद्धि सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पंचायत समिति सागवाड़ा के प्रधान ईश्वर लाल सरपोटा के सानिध्य में आयोजित हुआ। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 65 रक्तवीरो ने रक्तदान कर मिसाल कायम किया।
वही संस्थान के सुनील भट्ट ने बताया कि बुधवार को सागवाड़ा सरकारी अस्पताल मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जहा पर अस्पताल में सुबह से रक्तवीरो का रक्तदान के लिए तांता लगा हुआ था।
भट्ट ने बताया कि रक्तदान महादान की भावना से संस्थान की रिद्धि पण्ड्या भट्ट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 15 मार्च को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्तदान किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ में भारी उत्साह देखा गया।
इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर निमेष जैन, तकनीकी सहायक पीयूष चौबीसा, भंवर सिंह शक्तावत, लेब सहायक वरेश पंड्या, लेब सहायक भवानीसिंह, नर्सिंग ऑफिसर दिनेश पाटीदार, भावेश सेवक, जगदीश परमार ने रक्तदान शिविर में जांचकर रक्तदान कराया। वही इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष भरतलाल भट्ट, दयानंद पंड्या, कोषाध्यक्ष मयंक जोशी, कार्तिक जोशी, परेश भट्ट, दिव्यांश भट्ट, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र पंड्या, लक्षित जोशी, निखिल सुथार, हर्ष बरजोट, हेमेंद्र सिंह राव, विमल भट्ट ने सेवाएं दी।