सागवाड़ा। रा उ प्रा विद्यालय भीमदड़ी मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस को विश्व अहिंसा दिवस के रूप मे प्रधानध्यापक तोलाचंद यादव की अध्यक्षता मे तथा मुख्य अतिथि SMc अध्यक्ष ईश्वर लाल डेंडोर , विशिष्ठ अतिथि वार्ड पंच अनिल रोत के सानिध्य में विश्व अहिंसा दिवस कार्यक्रम मनाया गया । छात्र छात्राओं तथा अध्यापकों ने हाथो मे तिरंगा लेकर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । प्रधानध्यापक ने बताया कि किसी भी जीव के प्रति दया की भावना रखना अहिंसा के मार्ग पर चलने पर विचार व्यक्त किए धर्म के नाम पर विद्रोह आंदोलन नही होना चाहिए प्रेम से रह कर अहिंसा का मार्ग अपनाना चाहिए । कार्यक्रम में रमेश चंद्र मीणा , डाया लाल पाटीदार , रमेश चंद परमार , बबली डामोर, आरती मेहता , आदि ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन डाया लाल पाटीदार आभार प्रितम चोबिसा ने दिया ।