युवा मंडल यादव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, गामडा ब्राहमनिया टीम रही विजेता, सागवाड़ा टीम को 7 विकेट से हराया
सागवाड़ा | युवा मंडल यादव समाज सागवाड़ा द्वारा आयोजित 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को महिपाल खेल मैदान सागवाड़ा में समापन हुआ। सोमवार को अंतिम दिन टीम सागवाड़ा और गामडा ब्राहमनिया टीम के बीच अंतिम व निर्णायक मैच खेला गया। जिसमे सागवाड़ा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरो में 96 रन बनाए। वही गामडा ब्राहमनिया टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच 7 विकेट से मैच जीत लिया। विजेता गामडा ब्राहमनिया टीम से राजेश यादव को मेन ऑफ़ मैच से नवाज़ा गया।
वही युवा मंडल यादव समाज की 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर आनद बरबोदनिया, बेस्ट बेट्समेन लोकेश सागवाड़ा, मेन ऑफ दी सीरीज यशवंत सागवाड़ा रहे। इस दौरान समापन समारोह के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, अध्यक्षता पूर्व ग्राम विकास अधिकारी नाथूलाल यादव वरदा, विशिष्ठ अतिथि इंद्रजीत मकवाना, मगनलाल चिबुडा, धूलजी ओबरी, नारायण लाल सागवाड़ा ने विजेता टीम गामडा ब्राहमनिया व उपविजेता टीम सागवाड़ा को ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन कवि भुवनेश भारत एवं आभार दिनेश यादव सागवाड़ा ने जताया |