ज़ील हॉस्पिटल के 4 साल पूर्ण, 15 विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने दिया परामर्श, जांचों पर मिली 40 प्रतिशत छूट

On

सागवाडा। डूंगरपुर जिले के सागवाडा में स्थित ज़ील हॉस्पिटल के चार साल पूरे होने और स्व. गौरीशंकर त्रिवेदी की छठी पुण्यतिथि पर शनिवार को विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया | इस दौरान ज़ील हॉस्पिटल में  15 विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजो को परामर्श मिला। इसके साथ ही अस्पताल में परामर्श और जांचों पर 40 प्रतिशत की छूट दी गई। इधर अस्पताल की स्थापना के चार साल पूर्ण होने पर 26 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा |

IMG_20221225_035539

डूंगरपुर जिले के सागवाडा में स्थित जील हॉस्पिटल की स्थापना के शनिवार को चार साल पूर्ण होने व स्व. गौरीशंकर त्रिवेदी की छठी पुण्यतिथि पर अस्पताल में चिकित्सा शिविर लगाया गया | इस दौरान अस्पताल के संस्थापक दीनबंधू त्रिवेदी व प्रबंधक हेतल त्रिवेदी सहित स्टाफ ने  स्वर्गीय गौरीशंकर त्रिवेदी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया |

IMG_20221225_035359

वही इसके बाद शिविर का शुभारम्भ हुआ | इस दौरान 15 रोग विशेषज्ञो ने मरीजो को आवश्यक परामर्श दिया | इधर हॉस्पिटल की स्थापना के चार पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मरीजो को परामर्श व जांच में 40 फीसदी की छुट भी दी गई |

IMG-20221224-WA0166

इधर इस मौके पर संस्थापक दीनबंधू त्रिवेदी ने बताया की ज़ील हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना के तहत नि शुल्क ऑपरेशन किए जा रहे है। साथ ही आरजीएचएस  के तहत नि शुल्क उपचार भी किया जा रहा है ज़ील हॉस्पिटल की स्थापना के 4 साल में वागड़ के 3 लाख से अधिक रोगियों का उपचार किया है। ज़ील हॉस्पिटल में  स्त्री रोग, पीडियाट्रिक, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक, ट्रॉमा, स्पोर्ट्स इंजरी, ICU, NICU जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

IMG-20221224-WA0165

वहीं उन्होंने बताया कि ज़ील हॉस्पिटल की स्थापना के बाद अब क्षेत्र में दुर्घटना में घायलो का रेफ़र अब न के बराबर हो गया है । अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन की बदौलत दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज समय पर हो पा रहा है। दुर्घटना में घायल क़रीब 850 व्यक्तियों की हेड इंजरी का ईलाज कर ठीक किया गया साथ ही 1 हज़ार घायलों की टूटी हड्डियों को ऑपरेशन कर जोड़ा गया है।

IMG_20221225_035431

वही उन्होंने बताया की अस्पताल की स्थापना के चार साल पूर्ण होने पर 26 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV