SBP कॉलेज में कॉलेज के प्राचार्य और केशियर के बीच विवाद,केशियर को तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में कराया भर्ती
डूंगरपुर।। जिला मुख्यालय पर राजकीय SBP कॉलेज में कॉलेज के प्राचार्य और केशियर के बीच कथित तौर पर हुए विवाद के बाद केशियर को तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | वही परिजनों और स्टाफ की मौजूदगी में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार आदर्श नगर निवासी नरेंद्र उपाध्याय एसबीपी कॉलेज में एलडीसी है और केशियर का अतिरिक्त चार्ज भी उनके पास ही है। आज दोपहर बाद प्राचार्य डॉ अनिल और केशियर के बीच कथित तौर पर किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की बात को लेकर विवाद हो गया और इसके बाद केशियर अपने चैम्बर में चले गए जहाँ उनकी तबियत खराब हो गयी। स्टाफ केशियर को लेकर जिला अस्पताल पहुँचा जहा इलाज चल रहा है। वही सूचना पर केशियर के परिजन भी पहुचे और पुलिस को सूचना दी। केशियर की पत्नी निरमा उपाध्याय ने पुलिस को बताया था कि उनके पति पिछले एक महीने से काफी तनाव में थे और उनके पति पर जबरन किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने का दबाव बनाया जा रहा था। इधर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/CxJAsk84tyc\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>