पिता की जायदाद में से हक के लिए भटक रही बेटी, भाई पर लगाया फर्जी वसीयत बनाकर जमीन हड़पने का आरोप, कोर्ट के स्टे के बावजूद बेच दिए प्लाट
डूंगरपुर | जिले में पिता की जायदाद में से हक के लिए एक बेटी दर-दर भटकने को मजबूर है | पीड़ित बेटी ने अपने भाई पर पिता की फर्जी वसीयत बनाकर जमीन हड़पने और कोर्ट के स्टे बावजूद उक्त जमीन में से प्लाट काटकर भेजने के आरोप लगाए है | पीडिता ने डूंगरपुर एसडीएम को ज्ञापन देकर भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसे उसका हक़ दिलाने की मांग की है |
पिता की जायदाद में से हक नहीं मिलने व भाई द्वारा फर्जी वसीयत बनाकर जमीन हड़पने से परेशान महिला आज कलेक्ट्रेट पहुंची | इस दौरान आलम मगरी निवासी 60 वर्षीय जमीला पत्नी फैयाज बैग ने बताया की तीन बहिने व एक भाई है | जिसमे से उसकी दो बहिनों की मौत हो चुकी है और अब वह और उसका भाई ही मौजूद है | वही शहर की आलम मगरी मोहल्ले में उसके पिता आलम खा के नाम से खसरा नम्बर 1035 में 11 बीघा 2 बिस्वा कृषि भूमि स्थित है |
पीडिता ने बताया की पिता आलम खा की मौत के बाद उसके छोटे भाई 55 वर्षीय मोहम्मद अयूब ने वर्ष 1996 में पिता की फर्जी वसीयत बनाकर पूरी जमीन अपने नाम करवा ली थी | जिसके बाद पीडिता ने कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया था और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच में उक्त वसीयत पर फर्जी हस्ताक्षर पाए गए थे | वही पीडिता ने बताया की वर्ष 2013 में डूंगरपुर एसडीएम कोर्ट ने उक्त जमीन विवाद पर दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे | जिसमे विवादास्पद स्थल, मौके की स्थिति एवं दस्तावेज में किसी भी फेर बदल नहीं करने के आदेश दिए थे | लेकिन उसके बावजूद पीडिता के भाई मोहम्मद अयूब ने हाल ही में उक्त जमीन में प्लाट काटकर बेच दिए है | इस पूरे मामले में पीडिता ने डूंगरपुर एसडीएम को मामले की शिकायत करते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच करने व आरोपी भाई के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करने के साथ उसे उसका हक दिलाने की मांग की है |