मतदाता जागरूकता अभियान, दिव्यांग बच्चो ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक
डूंगरपुर। राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार डूंगरपुर जिले में जिला निर्वाचन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और साईट सेवर संस्थान की ओर से स्वीप कार्यक्रम को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर में दिव्यांग जागरूकता रैली निकाली गई | कलेक्ट्रेट से उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने हेमेन्द्र नागर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | रैली में शामिल दिव्यांग बच्चो ने दिव्यांगजन व आमजन को मतदाता सूची में नाम जुडवाने व शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया |
डूंगरपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आज डूंगरपुर शहर में दिव्यांग जन मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई | डूंगरपुर जिला निर्वाचन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और साईट सेवर संस्थान की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली को डूंगरपुर कलेक्ट्रेट से उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर, स्वीप प्रभारी व जिला परिषद सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठोड, डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली में तपस मंदबुद्धि विद्यालय, मुस्कान संस्थान व आपनो संस्थान के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए | दिव्यांग जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी और शहर के नवा महादेव मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई | जागरूकता रैली के माध्यम से दिव्यांग बच्चो ने डूंगरपुर जिले में 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके दिव्यांग जनों को फार्म नम्बर 6 भरने, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांग मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने और मतदाता सूची में शामिल दिव्यांग जन को आने वाले चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया |