प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे। जब मंत्री शपथ लेंगे इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसमें किया गया कोई भी काम सफल होता है।जब महामारी, खराब अर्थव्यवस्था और महंगाई से देश जूझ रहा है, ऐसे में हर लिहाज से मोदी सरकार के लिए ये विस्तार अभी बेहद जरूरी है। इसके अलावा संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और नए मंत्रियों को अपने मंत्रालयों में घुलने-मिलने के लिए वक्त चाहिए होगा।ज्योतिष के मुताबिक, आज दिनभर जया तिथि रहेगी। इस तिथि में किए गए कामों से दुश्मनों पर जीत मिलती है। शाम को करीब 6 बजे चंद्रमा मृगशिरा नक्षत्र में रहेगा। इस तिथि और मंगल के नक्षत्र में किए गए कामों में जीत मिलती है। साथ ही सफलता देने वाला सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा, जो कि कल सुबह सूर्योदय के बाद खत्म होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया हर काम सफल होता है।मोेदी मंत्रिमंडल में 24 नए चेहरों के नाम फाइनल हो गए हैं। इनके अलावा खाली 28 पद को देखते हुए 4 और चेहरों को शपथ दिलाई जा सकती है। यानी कुल 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं। कुछ के प्रमोशन होंगे और कुछ के डिमोशन। कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, आज शामिल होने वाले मंत्रियों में 12 अनुसूचित जाति, 8 आदिवासी और 7 पिछड़े वर्ग से हो सकते हैं। अभी जो नाम फाइनल हुए हैं, उनमें ज्योतिरादित्य, मीनाक्षी लेखी, सर्वानंद सोनोवाल, हिना गावित और अनुप्रिया पटेल जैसे युवा चेहरे हैं। टीम मोदी के नए साथियों की एवरेज एज 53 साल है।