झौथरी मे ठेकेदार की लापरवाही से व्यापारी परेशान , सीसी सडक पर डाली मिट्टी उडने से खाध सामग्री हो रही खराब
झौथरी | झौथरी – सुराता सडक सुदृढीकरण के दौरान झौथरी चौराहे से झौथरी गांव तक सीसी सडक का निर्माण कार्य दीपावली पूर्व में हो चुका था | सीसी सड़क पर पानी की तराई के लिए ठेकेदार द्वारा पाउडर व मिट्टी डालकर क्यारीया बनाई थी | पानी की तराई का काम का काम भी समाप्त होने के बाद भी अभी तक पावडर व मिट्टी सडक पर जमा है | ऐसे में
झौथरी चौराहे से गांव तक सडक किनारे स्थित व्यापारी व ग्रामीण परेशान है | वाहनो की आवाजाही के दौरान सडक पर जमा मिट्टी व पावडर दिनभर उडता रहता है | मिट्टी उडने से किराणा व सब्जी विक्रेताओ की खाध सामग्री खराब हो रही है | ग्रामीण व व्यापारीयो ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड रहा है | दीपावली पूर्व भी इस संबंध में कहा था | लेकिन ठेकेदार द्वारा अभी तक सडक की सफाई नही कराई गई है | ग्रामीण व व्यापारी ने विभागीय अधिकारियों से ठेकेदार को पाबंद करने व सीसी सड़क की गुणवत्ता की जॉच की गुहार लगाई है |