सरोदा|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कराडा में सोमवार को साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता सरपंच कराड़ा बबली देवी परमार एवं मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र परमार रहे ।उनके साथ ही पं स सदस्य संतोष यादव ,मंडल अध्यक्ष ईश्वर लाल सेवक,बकोर पाटीदार,ग्राम पंचायत कराडा के सदस्य गण अभिभावक भी उपस्थित रहे। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गटूलाल पाटीदार के निर्देशन में कक्षा 10 में अध्ययनरत 38 -छात्राओं को निःशुल्क।साइकिल वितरित की गई। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अनुरूप हमारी बालिकाएं पढ़ें आगे बढ़े एवं स्वाभिमान के साथ अपने जीवन में उन्नति करें इस हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कक्षा आठ उत्तरण करने के पश्चात नवी में अध्ययनरत बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल प्रदान करने का यह कार्यक्रम है। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी तुलसीराम ठाकुर ने एवं धनपाल मीणा ने आभार व्यक्त किया।