कुआं। ग्राम पंचायत कुआं में
15 अगस्त स्वतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सरपंच शर्मिला देवी की अध्यक्षता में झंडारोहण किया गया। उप सरपंच रंजीता देवी कला वार्ड पंच दिनेश ताबियड, नरेश कलाल मनोज यादव, रमण भाई परमार जयंती डिंडोर खेमा भाई यादव महिपाल सिंह राठौड़ ग्राम विकास अधिकारी भूपेश जैन, लालजी भाई यादव सहायक सचिव,भेसका नाका बांध अध्यक्ष भगवान डामोर, गेंदाल भाई हुका भाई शंकर भाई आदि मौजूद रहे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुँआ मे सरपंच शर्मिला देवी डामोर की मुख्य आतिथ्य, महिपाल सिंह राठौड़ भरत भाई कलाल पी टी ए अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य मेओर झण्डा रोहण किया गया । संस्था प्रधान मनीष डामोर ईश्वरलाल कलाल, उप सरपंच रंजीता कलाल, नरपत सिंह पवार, राजेंद्र ताबियाड,भेसका नाका बांध अध्यक्ष भगवान डामोर, एवं विद्यालय के कर्मिक ओर ग्रामीण उपस्थिति रहे। सरपंच शर्मिला डामोर ने कोरोना काल मे सतर्क रहने, सभी को वेक्सिन् लगवाने के बारे मे कहा ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पौधे लगवाने के बारे मे कहा।