कुँआ।। पूज्य जगदीश गोपाला महाराज गौ पैदल यात्रा का कुआं गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया पैदल यात्रा चिखली विश्राम करके कुआं पहुंची चिखली के युवा राजेश पाटीदार बालकृष्ण पंचाल अमृतलाल पाटीदार ,मनोज पाटीदार राजू भाई ,लक्ष्मी शंकर जी इत्यादि ने कुआं पहुंचाने में सहयोग किया। कुआं के भक्तों और युवा मंडल ने गाजे-बाजे से गौ माता और महाराज का स्वागत किया गया। रथ को रेली के साथ कुँआ गांव के मध्य में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में ले गए जहां पर भक्तों ने गौ माता के दर्शन किए और आरती उतारी उसके बाद महाराज जी ने उद्बोधन में गौ माता के बारे में पूरी तरह प्रकाश डाला और उनकी महिमा बताई गाय एक पशु नही हे वह एक माता है जिसकी सेवा हर हिंदू को करनी चाहिए उसके रक्षा करना अपना फर्ज ही नहीं अपना दायित्व है। जिसको हर हाल में निभाना पड़ेगा गाय की सेवा से अनेक कष्ट दूर होते हैं अनेक बीमारियां नष्ट होती है। महाराज ने अंत में दक्षिणा के रूप में सबको व्यसन छोड़ने को कहा। उन्होंने कहा की हमे दक्षिणा मे पैसा धन कपड़े खाना पीना नहीं चाहिए। हमें तो सिर्फ आपके कुछ न कुछ अपने बुराई या कुछ नशा करते हो उसमे से एक नशे का त्याग करो वही दक्षिणा हमे चाहिए। कथा के बाद पैदल यात्रा जोसावा भेमई के लिये रवाना हुई। जिसमें कुआं के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष कलाल, अशोक पंचाल, वैभव दर्जी, वैदिक दर्जी और उनके समूह ने गौमाता के रथ को भेमई जोसावा पहुंचाने में सहयोग किया। इस कार्यक्रम में कुँआ सरपंच शर्मिला डामोर, उप सरपंच रंजीता कलाल,ईश्वर लाल कलाल ,नरेश कलाल महिपाल सिंह राठौड़, त्रिलोकेश्वर सिंह राठौड़ , नरपत सिंह पवार, खेमाभाई यादव, गेंदाल भाई, भगवान डामोर , रमण भाई ,संतोष यादव धार्मिक दर्जी,सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/bRNJKTrvr4Q\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>