नव सृजित ग्राम पंचायत घोडापला में प्रशासन गाँवो संग शिविर सम्पन्न। सर्वाधिक 215 पट्टो का हुआ वितरण।
सरोदा|राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवो संग अभियान के तहत विधानसभा सागवाड़ा के ग्राम पंचायत घोड़ापला में शिविर का आयोजन हुआ।शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि शिविर में तहसील मयूर शर्मा, विकास अधिकारी सुनील शाह, सहायक विकास अधिकारी हेमंत भावसार सहित समस्त 16 विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत गोङपला में आज 215 पट्टे 40 जॉब कार्ड 10 पालनहार योजना पात्र 35 कोरोना टीकाकरण 350 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम पास पंचायत ग्राम वासियों ने खाद्य सुरक्षा एवं प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन किया।
कार्यक्रम में सागवाड़ा के पूर्व प्रधान भास्कर बामणिया, उपप्रधान नरेश पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता किशोर भाई भट्ट, गोविंद पुजोत, जिला सरपंच सघ संरक्षण पन्नालालडोडियार, रूपलाल डिंडोर, जयति लाल डिण्डोर, जितेंद्र खराड़ी, तुलसी कचरा मालीवाड़, अनिल रोत, हाजू कटारा, आराधना ननोमा और गोङपला सरपंच रंजना बामणिया एव कांग्रेस कार्यकर्ता पुनीत मेहता, रामचंद्र ननोमा, भगु भाई यादव, लक्षण रेबारी, दिनेश खराड़ी, आदि मौजूद रहे!
संचालन युवा कांग्रेस ब्लॉक प्रवक्ता मगनलाल मोर ने किया।