कुँआ || जिले के कुँआ थाना क्षेत्र के खोखरवा गांव मे एक व्यक्ति ने छोटी से घरेलू नोक झोंक के चलते आत्म हत्या कर ली । पुलिस के अनुसार परिजनों ने रिपोर्ट दी है की मृतक रामा ओर उसकी पत्नी के बीच छोटी से बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसपर रमा ने आत्म हत्या कर ली। पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया । जिससे दोनो के बीच झड़प हो गई उसके बाद मृतक रामा की पत्नी अपने परिचित के वहा चली गई। इसके बाद रात को रामा ने घर के पास पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी खबर परिजनों को सुबह मिली। जिस पर कुँआ थाना अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित, ए एस आई तेज सिंह, रतनलाल यादव रमण लाल मौके पर पहुचे ओर ग्रमीणों की मदद से शव को उतारा ओर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुँआ मे पोस्टमार्टम ले लिये लाया गया। वही डा.सुरेश कुमार आमलिया द्वारा पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद शव परिजनों को सुप्रद कर दिया गया है । इस दोरान सरपंच सीमा मईडा राजू मईडा, पूर्व वार्ड पंच रमेश, मोहन भाई, कर्मचन्द ओर परिवार जन ग्रामीण मौजूद थे ।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/kXWt9rig6Us\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>