– ईद मिलादुन्नबी के पहले हरे झंडे लगाने के विवाद घायल हुआ था गौरव
परतापुर। कस्बे में ईद मिलादुन्नबी के पहले हरे झंडे लगाने के विवाद पर दो पक्षों में हुई चाकूबाजी में घायल युवक की उदयपुर में गुरुवार को मौत हो गई। करीब 7 दिन पहले गीतांजली हॉस्पिटल से परतापुर निवासी गौरव प्रकाश भट्ट पुत्र प्रकाश भट्ट को उदयपुर के सरकारी चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया था। बाद में सनराइज हॉस्पिटल ले गए थे। इधर, युवक के मरने से उसके मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। गरीब परिवार में युवक अकेला कमाने वाला था। घटना की सूचना के तुरंत बाद परतापुर में युवक के घर पर लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया। मामले को संजीदा मानते हुए पुलिस पहले से अलर्ट मोड पर आ गई है। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर की रात को परतापुर में ईदमिलादुन्नबी से पहले डूंगरपुर हाई-वे पर झंडे लगाने को विवाद हुआ था। तभी दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, पथराव और चाकूबाजी की घटना हुई थी। अब पुलिस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी।गढ़ी थाना CI मनीष चारण ने बताया कि गुरुवार देर शाम हुई गौरव की मौत के बाद शव को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्मुसालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद परिवार शव लेकर परतापुर पहुंचेगा, जहां शव का अंतिम संस्कार होगा। लोगों के अनुसार गौरव परिवार में अकेला कमाऊ पूत था। उसके पिता शादी समारोह एवं अन्य आयोजनों में रसोई बनाने और परोसकारी का काम करते थे। वहीं पत्नी निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती थी। कोरोना के बीच स्कूल बंद हो गया तो पत्नी भी घर पर ही थी। गौरव के 6 साल की पुत्री और एक साल का पुत्र है।