सरोदा|राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवो संग अभियान के तहत विधानसभा सागवाड़ा के ग्राम पंचायत पारड़ा सरोदा में शिविर का आयोजन हुआ।शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि शिविर में तहसील मयूर शर्मा, विकास अधिकारी सुनील शाह, सहायक विकास अधिकारी हेमंत भावसार सहित समस्त विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत पारड़ा में आज 104 पट्टे 7 जॉब कार्ड ,4 पालनहार योजना पात्र, कोरोना टीकाकरण 582,जन्म प्रमाण 3 म्रत्यु प्रमाण पत्र 6 जॉब कॉर्ड सत्यापित 1224 नरेगा में में मोबाईल नम्बर अपडेट 1435 रोडवेज बस के पास जारी 30 पंचायत ग्राम वासियों ने खाद्य सुरक्षा एवं प्रधान मंत्री आवास योजना के 91 आवास स्वीकृत किये नामांतरण 115 आपसी सहमति बटवारा 4 हुए। । कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र परमार पंचायत समिति सदस्य विनोद डिण्डोर पारड़ा सरोदा सरपंच रूपलाल डिण्डोर उप सरपंच महिपाल सिंह चौहान सचिव कल्पेश जैन सहायक गजराजा सिंह पटवारी दिलीप बुनकर हरिराम पाटीदार नानजी पाटीदार इन्दर सिंह चौहान किशोर पाटीदार धनराज मकवाणा रामलाल प्रकाश रेबारी कमलेश पाटीदार आदि मौजूद रहे!