जयपुर। REET पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड पृथ्वीराज को आगरा से गिरफ्तार किया गया है। पृथ्वीराज नरेगा में जूनियर इंजीनियर है। पृथ्वीराज ने 40 लाख में रीट का पेपर खरीदा था। फिर पेपर को दूसरे आरोपी बत्तीलाल को 5 से 10 लाख में बेच दिया था। मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।मामले की जांच जयपुर में एसओजी पुलिस कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बत्तीलाल ने इन पेपर का अभ्यर्थियों से 12-12 लाख में सौदा किया था। इस पूरे प्रकरण के तार जालोर-बाड़मेर से भी जुड़े हैं। यहां तक कि एग्जाम से पहले कुछ अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व भी कराए गए थे।दूसरा आरोपी रवि मीणा उर्फ रवि जीनापुर एक स्कूल संचालक है। वह वर्ष 2011-12 में सवाईमाधोपुर में राजकीय कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि रवि के स्कूल में परीक्षा के दिन सेंटर नहीं आया था, लेकिन पृथ्वीराज और बत्तीलाल की मदद से रवि मीणा के स्कूल में रीट परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर को सॉल्व किया गया था। इसके बाद ही गैंग से मिलीभगत में शामिल परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर थोड़ी देरी से प्रवेश करवाया गया था।