ओबरी।। ओबरी पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके चचेरे भाई के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सोमवार को सामने आया। क्षेत्र के बडगामा निवासी भरत पुत्र जीवाजी परमार ने थानाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट देकर बताया कि उसका चचेरा भाई दिनेश, चचेरी बहन सुमित्रा और वह स्वयं नई मोटर साईकिल लेने घर से सागवाड़ा की ओर जा रहे थे। तब आंतरी रोड़ से डेचा निवासी राकेश पुत्र देवा डामोर, सागर पुत्र थानेश्वर बरन्डा, अजय, भरत पुत्र शान्तिलाल रोत, हेमंत डेचा पांचों मोटर साईकिल पर सवार होकर आए। पांचों ने बीच रास्ते में उसे रोका और स्टील की पाईप से हमला कर दिया। जिस पर चचरे भाई ने बीच बचाव किया, परन्तु उसके साथ भी उन पांचों ने मारपीट की। रिपोर्ट पर ओबरी थाना में मामला दर्ज कर जांच आदेश हेडकानि.सुरेश भोई को सौपी।
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...