सरोदा|राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ गौसेवा विभाग गतिविधि की जिला बैठक श्री राधाकृष्ण गौशाला वमासा में आयोजित हुई जिसमें बैठक में प्रान्त गौसेवा प्रमुख पन्नालाल शर्मा के सानिध्य रहा। बैठक में पन्नालाल शर्मा ने बताया कि मानव मात्र के कल्याण एवम मानव सभ्यता की सुरक्षा हेतु देशी गौमाता का सुरक्षित रहना अति आवश्यक हैं अतः हमें गौसंवर्धन एवम गौसंरक्षण हेतु अधिक से अधिक कार्य करने की आवश्यकता हैं। आम जन में गौपालन हेतु रुचि जाग्रत हो एवम गौमाता हर घर मे स्थापित हो उसके लिये गौसेवा विभाग दस आयामो को लेकर चलेगा जिसमे गौपालन, गौआधारित कृषि,गौआधारित मानव चिकित्सा, गौविज्ञान परीक्षा,गौकथा, महानगरों में जैविक पद्धति से तैयार टेरिस गार्डन, गौउत्पाद निर्माण, गौउत्पाद विक्रय, गौचिकित्सा, गौआधारित मानव चिकित्सा आदि आयाम तय कर उन आयामो के प्रमुखो का भी चयन किया गया बैठक में आगामी समय मे गौपालन एवम गौआधारित कृषि हेतु प्रशिक्षण केंद्र तैयार करने एवम उस केंद्र में समय समय पर प्रशिक्षण वर्ग लगाने की योजना तैयार की गयी इस अवसर पर विभाग गौसेवा प्रमुख किशन मारू ने गौचिकित्सा पर विचार व्यक्त किये बैठक में जिला जिला प्रचारक सुनीलजी, कार्यवाह विष्णुजी बुनकर,अशोक मेहता, नाथजी पाटीदार, राजेश भट्ट,अनुराग रावल,हर्षद पंड्या,कांतिशंकर उपाध्याय,विनोद यादव,मंदार अवचार,दिनेश पाटीदार खोड़न,विशाल कानोत,
महेश कलाल, आयुष जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।आभार विरेन्द्रसिंह पंवार ने व्यक्त किया।