विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान की ओर से नरणिया मंदिर परिसर में मीटिंग हुई। जिसमें उदयपुर जिले से पधारे अतिथियो ने समाज के प्रतिभावान बालकों को सम्मानित किया । इसके साथ ही समाज के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा जागरूकता अभियान 2020- 21 के बारे में अवगत करवाया । कार्यक्रम में डॉक्टर सत्यनारायण सुथार ने बताया कि विकास संस्थान द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत झालावाड़ से प्रारंभ की गई थी । जिसमें समाज के सभी बालक- बालिकाओं को शिक्षा की क्षेत्र में बढ़ावा देने मार्गदर्शन करने और उनकी आने वाली समस्याओं का निराकरण कर आगे बढ़ाना है अभियान में बालिका शिक्षा पर जोर दिया गया । विकास संस्थान के अध्यक्ष गोवर्धन लाल सुथार ,संरक्षक मोती लाल सुथार ने अपने जीवन के अनुभव बताएं वही नरणिया समाज की अध्यक्ष विजय राम सुथार ने वर्तमान शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया । आभार शांतिलाल सुथार ,लाल शंकर सुथार , प्रकाश सुथार ने व्यक्त बैठक में रमण सुथार ,नवीन सुथार, हरिराम ,महेंद्र ,योगेश, यशवंत ,सुमित , देवीलाल आदि समाज जन उपस्थित रहे।