गलियाकोट l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोटाद में गत वर्ष कोरोना की वज़ह से गलियाकोट क्षेत्र के असामयिक निधन प्राप्त शिक्षक स्वर्गीय हंसमुख जोशी नादिया की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया lसभा को प्रधानाचार्य वेचात डेन्डोर ने संबोधित किया जिसमें उनके चरित्र पर प्रकाश डाला कि वह एक निष्ठावान, निष्णात, मृदुभाषी, कवि सहित सबकों मोह लेने वाले चरित्र के धनी थे। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी मनीषा जोशी, पुत्री यामा और पुत्र सुमेध जोशी ने उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय को इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्टवेयर संचालित घंटी भेंटकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक जयप्रकाश पाटीदार ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में देवीलाल पंचाल, लालशंकर पाटीदार, शशिकांत पंड्या, अनिल जोशी, नवीन भट्ट, सुनील जोशी,वालजी पाटीदार, दिलीप जोशी, प्रवीण पाटीदार, नटवर सिंह जयश्री खराड़ी, निशि भारती, संध्या भट्ट,कल्पना सरियोत सहित स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित थे।
सभा के अंत में मनमोहन चौबीसा ने आभार व्यक्त किया।अंत में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।