सरोदा| सरोदा में शनिवार को को गोपाल चौक स्थित गोपाल मंदिर में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ईकाई सरोदा का गठन किया गया। विश्व हिंदू परिषद ईकाई सरोदा के अध्यक्ष मोहन पाटीदार,उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह नितिन यादव, संगठन मंत्री अभिषेक पाठक व ग्राम सेवा प्रमुख गोकुल पाटीदार को नियुक्त किया गया, वही बजरंग दल की इकाई सरोदा में संयोजक रविन्द्र सिंह राठौड़ व सहसंयोजक गजेंद्र भाई पाटीदार,गौ सेवा प्रमुख प्रवीण सिंह,मिलन केंद्र प्रभारी हार्दिक मेहता, ग्राम सुरक्षा प्रमुख हर्षद उपाध्याय, डायालाल सेवक को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कविश जोशी ने किया। कार्यकारणी के गठन में डॉ भारतेंदु व्यास, उदय आचार्य कल्पेश रावल जयेश,नयन,कार्तिक लोकेश यादव मनोज यादव राजेश यादव विनोद भगोरा,शैलेन्द्र उपाध्याय उमेश उपाध्याय,मनोज रावल भगेश मेहता जितेन्द्र व्यास मौजूद रहे।