सरोदा|श्री राधाकृष्ण गौशाला वमासा में कामधेनु सभागार का उद्गाटन साध्वी श्रद्धा गौपाल सरस्वती जी के द्वारा किया गया गौपालक किसानों के प्रशिक्षण बैठक एवं सत्संग आयोजन के उद्देश्य को लेकर निर्मित इस सभाकक्ष के उद्गाटन को सम्बोधित करते हुए पूज्या साध्वी श्रद्धा गौपाल ने वमासा गौशाला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहाँ की समूचे वागड़ अंचल में वमासा गौशाला के माध्यम से गौचेतना जगी हैं एवम गौपालन में आम जन की रुचि बढ़ी हैं गौसेवा गौरक्षा एवम गौसंवर्धन का यह कार्य सदैव इसी प्रकार से चलता रहें एवम गौशाला वमासा पूरे देश मे गौसेवा कि मिसाल पेश करे इस हेतु सभी गौभक्तो को तन मन धन से सहयोग देने की आवश्यकता हैं साध्वी जी ने 12नवम्बर को गौपाष्टमी पर पूरे वागड़ अंचल से अधिक से अधिक गौभक्तो को वमासा गौशाला के दर्शन का आग्रह किया आयोजन में पूज्या साध्वी निष्ठा गौपाल सरस्वती दीदी ने भी सानिध्य प्रदान किया पंडित मिलन उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के द्वारा गौपूजन करवाया इस अवसर पर जिला कार्यवाह विष्णुजी बुनकर , अशोक मेहता,गिरीश गामोट,राजेश भट्ट,प्रदीप जोशी,ललित गामोट जुगनू जोशी,दिनेश पाटीदार,प्रकाश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, विशाल कानोत देवर्षि उपाध्याय सहित कई गौभक्त उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह पवकर ने किया आभार जिला कार्यवाह विष्णु बुनकर ने किया।