सामलिया में प्रशासन गांव के संग अभियान, खातेदारी भूमि विद्यालय के नाम समर्पित की, किया सम्मानित
सरोदा। राज्य में चल रहे प्रशासन गांवों संग अभियान के तहत जिले के सागवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सामलिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुअा। उपखण्ड अधिकारी राजीव द्विवेदी, तहसीलदार मयूर शर्मा, विकास अधिकारी सुनील जैन, सरपंच कामलप्रकाश डोडियार, उप सरपंच मंजुला भट्ट का आतिथ्य रहा। शिविर में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डाया, हिरजी पुत्र प्रेमजी, रतनजी पिता भूरा,भेमजी पुत्र पेमजी, ताजेंग, खेमजी पिता नाथू,डूंगरजी पिता हरेंग ने अपनी खातेदारी जमीन का समर्पण विद्यालय के नाम किया। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत द्वारा पट्टों का व 15 जॉबकार्ड का वितरण किया। शिविर में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अविवाहित दिव्याग महिला थावरी सरपोटा को 20 साल बाद राशनकार्ड पेंशन जॉब श्रमिक कार्ड का लाभ मिला साथ ही अनेक प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। इस अवसर पर डॉ पंकज खाट, शिल्पा पाटीदार, पंकज जोशी, कपिल सुथार, देवीलाल पंड्या, जयशंकर पण्ड्या, भरत जोशी, देवेंग दादा पाटीदार, सदाशिव भट्ट, सचिव लक्ष्मणसिंह, सहायक सचिव विनोद चौबीसा अादि उपस्थित थे।