कुंआ। बीटीपी ब्लॉक चिखली के कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति महोदय के नाम चिखली एस डी एम कार्यालय मे हत्यारे को फांसी सजा दिलवाने को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कन्हेयालाल भील को बंधक बनाकर पीटा और यहां तक की मृतक को पिकअप वाहन के पीछे रस्सी बांधकर निर्दयता पूर्वक घसीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। दरिंदगी की हद मानवता को शर्मसार तब कर गई जब हत्या की तब का तांडव नृत्य वीडियो के रूप में आरोपियों ने जग जाहिर किया । इस घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर एस डी एम कार्यालय चिखली मे बीटीपी ब्लॉक अध्यक्ष अशोक रोत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।इस दोरान राजकुमार पारगि, बपुलाल डामोर, शंकर लाल, गजेंद्र, करमचंद, अनिल रोत, जयसिंह, रुपलाल, भचड़िया सरपंच देवेन्द्र डामोर, चेतनलाल, गलाजी डामोर, रमेशजी, उपसरपंच, पंचायत समिति सदस्य सुरेश भमात, लालशकर अहारि, ओर ब्लॉक के बी टी पी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।