उप नेता प्रतिक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कन्हैयालाल से की बात, अब करेंगे भाजपा के लिए प्रचार
उदयपुर। धरियावद विधानसभा में भाजपा के बागी कन्हैयालाल मीणा को भाजपा ने मना लिया है। नाराज हुए कन्हैयालाल और उनके समर्थकों ने भारी विरोध जताया था। उन्होंने निर्दलीय नामांकन भर मैदान में ताल ठोक दी थी। रविवार के दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में उप नेता प्रतिक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कन्हैयालाल से बातचीत की। राठौड़ ने पार्टी के साथ कन्हैयालाल को काम करने के लिए कहा। राठौड़ समझाइश में सफल हुए और तय हुआ कि संभवत: सोमवार को वे नामांकन वापस ले लेंगे। उनके साथ भाजपा नेता सुशील कटारा सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। उल्लेखनीय है कि धरियावद के दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के बेटे कन्हैयालाल की इस चुनाव में प्रबल दावेदारी थी। कन्हैयालाल ने बोला कि वे पार्टी मंच से हटकर अलग नहीं जाएंगे, पार्टी को मजबूत करने के लिए पिता ने आहूति दे दी ऐसे में मेरा काम भी पार्टी को मजबूत करना है, इसलिए निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे।