बीजेपी में पोस्टर वॉर खत्म: जन आशीर्वाद यात्रा में वसुंधरा राजे शामिल नहीं, लेकिन उनके फोटो चर्चा में
– भूपेंद्र यादव की जनआशीर्वाद यात्रा के पोस्टर्स में लगा पूर्व वसुंधरा राजे का फोटो
- वसुंधरा राजे ने पोस्टर वॉर पर कहा था कि पोस्टर्स से फर्क नहीं पड़ता, जनता के दिलों पर राज करना है
जयपुर। राजस्थान में आज से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू गई है। जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी ने बैनर पोस्टर में धड़ेबंदी और खींचतान कम करने की कवायद की है। यात्रा की सभाओं से लेकर स्वागत कार्यक्रमों के मंचों और बैनर पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के फोटो लगाए गए हैं। बीजेपी राजस्थान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी जन आशीर्वाद यात्रा के जारी किए डिजिटल पोस्टर में वसुंधरा राजे के फोटो शामिल किए गए हैं। भिवाड़ी से भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई है, आज से तीन दिन तक यह यात्रा 400 किलोमीटर का सफर तय करेगी। भिवाड़ी से यात्रा की शुरूआत से पहले की गई सभा में मंच पर लगे बड़े बैनर में वुसंधरा राजे का फोटो था। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के मुख्य होर्डिंग से राजे का फोटो हटने के बाद इस पर भारी विवाद हुआ था। राजे समर्थक नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी।