वल्लभनगर पर अब चौतरफा मुकाबला उदयलाल के चुनाव लड़ने से कांग्रेस फायदे में, बीजेपी-जनता सेना को नुकसान
– कांग्रेस दोनों सीटों वल्लभनगर व धरियावद पर बागियों को साधने में कामयाब रही
उदयपुर। वल्लभनगर पर अब चौतरफा मुकाबला हो गया है। टिकट कटने पर बीजेपी के उदयलाल डांगी बागी हो गए हैं। उन्होंने RLP से इस सीट पर नामांकन भर दिया है। कांग्रेस दोनों सीटों वल्लभनगर व धरियावद पर बागियों को साधने में कामयाब रही है। बीजेपी विफल हो गई। हालांकि नामांकन वापस लेने में फिलहाल पांच दिन शेष हैं, लेकिन समीकरण को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि डांगी अपना नामांकन वापस लेंगे। बीजेपी से हिम्मत सिंह झाला और कांग्रेस से प्रीति शक्तावत ने भी शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन भरा।वल्लभनगर से उदयलाल डांगी बीजेपी से टिकट को लेकर काफी उत्साहित थे। डांगी 7 अक्टूबर की सुबह नामांकन भरने वाले थे। इसकी घोषणा भी उन्होंने की थी। अचानक टिकट कटने से डांगी नाराज हुए और पहले निर्दलीय नामांकन भरा और फिर RLP से जुड़ गए।उदयलाल डांगी की बगावत से कांग्रेस को फायदा हाेता दिख रहा है। कांग्रेस से कई उम्मीदवार होने के बावजूद किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। बीजेपी से बगावत कर उदयलाल डांगी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वल्लभनगर के राजनीतिक समीकरण को देखें तो मुकाबला कांग्रेस और जनता सेना में होता है। बीजेपी का उम्मीदवार जनता सेना के ही वोट काटता है। ऐसे में अब उदयलाल डांगी के भी खड़े हो जाने से बीजेपी, जनता सेना और RLP के वोट आपस में कट सकते हैं। इसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है।