वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव- भींडर और उनकी पत्नी  कल निर्दलीय नामांकन भरेंगे,  उदयलाल डांगी का भी नामांकन भरने का ऐलान

On

– प्रताप सिंह खाचरियावास की बैठक से प्रीति शक्तावत को टिकट मिलने का इशार वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव की 8 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख होने के चलते अब राजनीतिक पार्टियों से सिम्बॉल मिलने की लड़ाई तेज हाे गई है। इसी के चलते अब जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर गुरुवार यानी 7 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं खास बात यह है कि उनकी पत्नी दीपेंद्र कुंवर भी गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगी। दोनों फिलहाल जनता सेना के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। दोनों सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करने जाएंगे। वहीं दूसरी ओर बीजेपी से टिकट का निर्णय होने से पहले ही भाजपा के प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने नामांकन दाखिल करने का ऐलान कर दिया है। डांगी भी गुरुवार को दोपहर 12 बजे नामांकन भरेंगे। बता दें कि उदयलाल डांगी भाजपा से टिकट के दावेदार हैं। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया वल्लभनगर से उदयलाल डांगी को टिकट देने पर अड़े हैं। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस ने भटेवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्तााओं को चुनाव में एकजुट रहने को कहा। खास बात यह रही कि प्रताप सिंह खाचरियावास की इस बैठक में प्रीति शक्तावत मौजूद रही। जबकि कांग्रेस से दावेदारी कर रहा कोई भी दूसरा दावेदार इस बैठक में नहीं दिखा।

बैठक में कोई अन्य दावेदार नहीं होने से यह लगभग स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस आलाकमान ने प्रीति शक्तावत को कांग्रेस से उम्मीदवार के रूप में उतारने का निर्णय ले लिया है। हालांकि अबतक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि कांग्रेस से देवेंद्र सिंह शक्तावत, भीम सिंह चूंडावत, राज सिंह झाला और औंकार लाल मेनारिया भी दावेदारी कर रहे हैं।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV