राजस्थान में हेलीकाप्टर टूरिज्म की होगी शुरुआत
जयपुर। सबसे पहले नाथद्वारा और कुंभलगढ़ के बीच हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी। दोनों पर्यटन स्थलों पर सफलता मिलने के बाद राजसमंद और उदयपुर के बीच हेलीकाप्टर सेवा शुरू हो सकेगर का पर्यटन विभाग और स्काइलाइन सर्विसेज मिलकर हेलीकाप्टर टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। इससे राज्य के पर्यटन व्यवसाय को लाभ होगा। लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। अब तक नाथद्वारा के लिए 125 और कुंभलगढ़ के लिए 150 बुकिंग कंपनी को मिली है। स्काइलान के सेंटर प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि एक राइड़ 10 मिनट की होगी। इसके तहत हेलीकाप्टर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएगा। एक बार में तीन लोग राइड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगले चरण में अन्य पर्यटन स्थलों में भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कुंभलगढ़ के कुंभा महल हेरिटेज रिसार्ट की राइड के लिए 4,999,नाथद्वारा में शिव मंदिर की मूर्ति राइड के लिए 3,999 रुपये किराया होगा।