चिखली प्रधान ने लगाएं गलत तरीके से एएनएम और नर्स के तबादले करने के आरोप, लोगों ने नाराजगी, तबादलो को निरस्त करने की मांग

On

डूंगरपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एएनएम और नर्स के तबादलो को लेकर अब चिखली प्रधान विरोध में उतर गई है। प्रधान के साथ क्षेत्र के सरपंच कलेक्ट्री पंहुचे और एसडीएम से मुलाकात कर गलत तरीके से तबादले करने के आरोप लगाए। वहीं इन तबादलो के कारण लोगों में आक्रोश को देखते हुए उन्हें निरस्त करने की मांग रखी।

चिकित्सा विभाग में एएनएम व नर्स के तबादलो को लेकर चिखली प्रधान शर्मिला ताबियाड ने आक्रोश जताया है। प्रधान के नेतृत्व में चिखली पंचायत समिति के सरपंच कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सरपंचों का कहना है कि चिखली ब्लॉक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कई कार्मिकों का तबादला गलत जानकारी देकर करवाया गया है, जिससे क्षेत्र की आम जनता नाराजगी है।, वहीं तबादलों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। सरपंचों का कहना है कि जिन कार्मिकों का तबादला हुआ उनके कार्य से क्षेत्र की जनता खुश है, लेकिन द्वेषतापूर्ण और गलत जानकारी देकर उनके तबादले करवाए गए हैं। प्रधान ने कहा कि कोरोनाकाल में भी चिकित्साकर्मियों ने बेहतरी से कार्य किया है, लेकिन तबादला कर अब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं टीएसपी क्षेत्र के कई कार्मिको का ट्रांसफर नॉन टीएसपी क्षेत्र में कर दिया गया है, जबकि टीएसपी से बाहर तबादला करना नियमो के विरुद्ध है। इससे कर्मचारी के साथ ही क्षेत्र के लोगों में भी नाराजगी है। प्रधान व सरपंचों ने चिखली ब्लॉक में चिकित्सा विभाग में हुए तबादलों को निरस्त करने की मांग की है।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV