सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार त्योहार मनाने के निर्देश, सीमलवाड़ा चौकी में आयोजित हुई सीएलजी की बैठक

On

सीमलवाड़ा। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के चलते सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार त्योहार मनाने के निर्देश दिए हैं।  सीमलवाड़ा पुलिस चौकी में पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान, धम्बोला सीआई भैयालाल आंजना, कुंआ थानाधिकारी भानु प्रताप सिंह, सीमलवाडा चौकी प्रभारी एएसआई गोविंद सिंह के सानिध्य में सीएलजी की  बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपाधीक्षक रामेश्वर लाल चौहान ने सरकार की गाइडलाइन अनुसार किसी भी ऐसे आयोजन नहीं करने के सख्त निर्देश दिए जहां पर भीड़ भाड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता हूं। वहीं कस्बे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सोमवार से शुरू करने की जानकारी दी। कहा कि इससे पहले भी दो बार सूचना जारी करवा दी गई है, रविवार को अंतिम सूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं थ्री व्हीलर टेंपो स्टेंड के लिए नई भूमि प्रस्तावित की जा रही है।

रास्ता पाल सरपंच संजय कलासुआ ने पूरे क्षेत्र में शाम के समय प्रभावी गस्त को नियमित करने की मांग की। वही कहा कि क्षेत्र में पावर बाइकों का काफी आतंक मचा रखा है, राह चलते लोगों से छेड़छाड़, लूटमार आम बात हो गई।

कुंदन सिंह चौहान ने कस्बे में जगह-जगह पर लॉनिंग के नाम पर माइक्रोफाइनेंस के ऑफिस खुले हुए हैं उनकी जांच करने की मांग की है।

भेसला के कांतिलाल ने मांडली चौकी  शुरू कर जाब्ता तैनात करने की मांग की। उक्त बैठक में पंसस महेन्द भगोरा, मुश्ताक़ अहमद पठान, उप सरपंच परेश पाटीदार , कुंदन सिंह चौहान, गटू लाल चाडोली, नूर आलम मकरानी, जगदीश पंड्या,सरपंच संजय कलासुआ, कांति लाल, युसूफ शेख,जयेश वसीटा,हेमंत दर्जी, कालू डामोर मेदला, पृथ्वीनाई, सुनील दर्जी हसमुख पडियार,रमण डामोर, रणवीर सिंह,सागर मल दर्जी समेत कई  मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV