डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में जल्द आएगी अत्याधुनिक मशीनें, इस सुविधा से एक यूनिट रक्त 4 अलग-अलग मरीजो के काम आ सकेगा

On

डूंगरपुर। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक जल्द ही आधुनिक और भी ज्यादा सुविधायुक्त होने जा रहा है। अभी तक यंहा एकत्रित होने वाला रक्त जांच के बाद मरीज को सीधे चढ़ा दिया जाता है। लेकिन ब्लड बैंक के नवीनीकरण के बाद रक्त के कंपनेंट अलग करने की सुविधा शुरू हो जाएगी, जिससे एक यूनिट रक्त से 4 अलग-अलग मरीजो को लाभान्वित किया जा सकेगा। मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉक्टर वंदना सिंघल ने बताया कि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह द्वारा सांसद मद से ब्लड बैंक के लिए साढ़े 7 लाख की स्वीकृति दी गई है। इस राशि से ब्लड बैंक के नवीनीकरण के साथ अत्याधुनिक मशीनें मंगवाई जा रही है। काम पूरा होने के बाद ब्लड बैंक में रक्त के 4 कॉम्पोनेन्ट आरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स ओर क्रायोपेसिपिटेट को अलग-अलग किया जा सकेगा, ओर जिस मरीज के शरीर मे जिस कॉम्पोनेन्ट की जरूरत है, उसे वही कॉम्पोनेन्ट चढ़ाया जाएगा। इस सुविधा से एक यूनिट रक्त 4 अलग-अलग मरीजो के काम आ सकेगा। डॉक्टर वंदना ने बताया कि डूंगरपुर में स्वेच्छिक रक्तदान के सालाना 3 हजार से ज्यादा रक्त एकत्रित होता है, जो अब 4 गुना मरीजो के काम आ सकेगा।
सपना फाउंडेशन ने ख़ुशी व्यक्त की
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में अत्याधुनिक उपकरणों के आने पर रक्तदान करवाने वाली सबसे बड़ी संस्था सपना फाउंडेशन ने, डूंगरपुर जिले के ब्लड बैंक में, अत्याधुनिक उपकरण आने का स्वागत किया। साथ ही सपना फाउंडेशन के डूंगरपुर प्रभारी पियूष हरसोत पिण्डावल ने, राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के प्रयास पर, ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि, ब्लड बैंक डूंगरपुर में कॉम्पोनेन्ट, आरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स व क्रायोपेसिपिटेट को अलग-अलग करने के उपकरण आने से, जिले के रक्तदाताओ और मरीजो को सुविधा मिलेगी, और जिले में रक्तदान के प्रति आमजन में जागरूकता आएगी।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV