रीट परीक्षार्थियों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाओं का प्रयास: जिला कलक्टर ओला

On

डूंगरपुर || जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में डूंगरपुर जिले में शनिवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2021 के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रत्येक स्तर पर समुचित प्रबंधन के पूरे प्रयास किये गये है।अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए अन्य जिलों से लगभग 22 हजार 242 परीक्षार्थी आयेंगे, ऐसे में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने परिवार की तरह मानकर उसे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, विभाग दिन-रात लगकर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आसानी से पहुंच हो सकें और किसी भी तरह से मार्ग की जानकारी का अभाव न हो इसके लिए न केवल रूट चार्ट बनाकर जारी किया गया है वरन् मार्ग पर भी मार्क चिन्ह लगाकर जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही ब्लॉकवार वाहनों की उपलब्धता, प्रभारी, भोजन के लिए प्रभारी, ठहराव के लिए प्रभारी के सम्पर्क सूत्र भी जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि हर परीक्षार्थी को हर संभव सहयोग प्रदान कर सकें।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV