भीलूडा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित 650 नैत्र रोगियों का हुआ पंजिकरण

On

भीलूडा। भारत विकास परिषद् भीलूडा, स्व.लालजी भाई पाटीदार ट्रस्टी हेल्थ फाउन्डेशन, एवं ग्राम पंचायत भीलूडा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लालजी भाई पाटीदार जनरल हॉस्पिटल भीलूडा में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन पी.आर.ओ.जलाराम (मेघरज) डॉ.बी.के बामनियाँ, डॉ.मोसमीन के मुख्य आतिथ्य में डॉ.मगनलाल पाटीदार की अध्यक्षता एवं डॉ.आलोक प्रताप सिंह, प्रवीण डामोर,सरपंच ग्रा.पं.भीलूडा, भाविपप्रान्तिय पदाधिकारी नरेन्द्र पंड्या,  लोकेश भट्ट, पूर्व प्रा.अ.मोहनलाल सुत्रधार, शाखा अध्यक्ष अशोक टुकावत, भाविप चितरी शाखा पदाधिकारी-गौतमलाल भाटीया, सुखलाल भाटीया, ट्रस्टी शिवलाल पाटीदार, रमणलाल पाटीदार के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

 

 

कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियो ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया वही भाविप शाखा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल ऑढा कर स्वागत किया गया। डॉ.मगन पाटीदार ने बताया कि समस्त नेत्र रोगियों की जाँच, दवाईया. एवं चश्मे निःशुल्क उपलब्ध कराये गये।शाखा भीलूडा एवं ग्राम पंचायत द्वारा समस्त रोगियों के लिये बिस्कीट, चाय व फल उपलब्ध कराये गये। भाविप-सचिव शैलेन्द्र जैन ने बताया कि कुल 650. नैत्र रोगियों का पंजिकरण किया गया। जिसमें से मोतियाबिद वाले कुल 125 नेत्र रोगी पाये गये। जिनका निःशुल्क ओपरेशन जलाराम हॉस्पिटल मेघरज गुजरात द्वारा किया जायेगा। ओपरेशन वाले रोगियों को जलाराम ट्रस्ट द्वारा वाहन आने जाने हेतु व भोजन व्यवस्था तथा चश्मे आदि निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगे। नेत्र रोगी के साथ परिवार के एक सदस्य को निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी।

 

 

भाविप पदाधिकारी राजेश कुमार भट्ट, भोगीलाल सुथार, मनोज जैन, कमलेश जैन, जीवणलाल ललित मेहता, दिनेश सोमपुरा, ट्रस्टी लक्सि काका, ताजेंग पाटीदार, भरत भाई घोटाद, रतनलाल पाटीदार, विनोद पाटीदार, गटु भाई पाटीदार, डायालाल आदि ने शिविर में सेव एवं सहयोग प्रदान किया। ग्राम सचिव लक्ष्मण रोत, ग्राम पटवारी भीलूडा, गिरधावर निलेश शुक्ला, हेल फाउन्डेशन के सुनील पंड्या व राजेश व्यास धीरेन्द्र पंचाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील भट्ट ने किया एवं आभार मांगीलाल भट्ट ने माना।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV