रक्तदाता समूह संस्थापक जय गुप्ता के जन्मदिन पर 3 जिलो के रक्तवीरो ने दिया रक्तदान का तोहफ़ा

एक महिला पुलिस ने भी किया पहली बार रक्तदान
On

बांसवाडा । रक्तदान विश्व बंधुत्व को बढ़ाने वाली एक बेहतरीन पहल जिसमें एक दूसरे के सहयोग से निरन्तर मदद की जाती है। ऐसे में देशभर में अपने नेक कार्यो से एक अलग पहचान बना चुके झालावाड़ निवासी रक्तदाता समूह संस्थापक जय गुप्ता के जन्मदिन पर सपना फाउंडेशन परिवार के रक्तवीरो द्वारा रक्तदान का तोहफ़ा दिया गया तथा रक्तवीरो द्वारा बांसवाड़ा सागवाड़ा, एवं उदयपुर में रक्तदान किया गया।

रक्तदाता समूह रक्तदान के साथ ही सेवा के हर एक क्षेत्र में है अग्रणी

WhatsApp Image 2022-09-25 at 4.55.57 PM-modifiedरक्तदाता समूह संस्थापक जय गुप्ता के जन्मदिन को रक्तवीरो ने उत्साह के साथ मनाया | वही रक्तदाता समूह राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत पूरे भारत मे सेवाए दे रहे है | इस समूह की शुरुआत कुछ वर्षों पूर्व हुई थी परन्तु धीरे धीरे आज यह गरीब असहायों की मदद हेतु अग्रणी रहकर कार्य कर रहे है।

 
महिला पुलिस ने किया पहली बार रक्तदान

WhatsApp Image 2022-09-25 at 4.35.03 PM

सदैव सेवा को समर्पित जय गुप्ता के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बाँसवाड़ा जिले से अलग अलग क्षेत्रो से आये रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया। वही राजस्थान पुलिस से बहन डिंपल राठौड़ द्वारा पहली बार, सपना फाउंडेशन अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा पांचवी बार, योगेश गर्ग आमजा द्वारा पांचवी बार, अनिल यादव पारुण्डी, धवल सोनी, मौलिक कंसारा द्वारा चौथी बार, राहुल यादव लांबापारडा द्वारा तीसरी बार,विजय यादव द्वार दुसरी बार, अजय मेहता, नीलेश भावसार, रवि गुर्जर, राहुल जी व्यास, द्वारा रक्तदान किया गया।

WhatsApp Image 2022-09-25 at 4.55.00 PM

उदयपुर गीतांजलि हॉस्पिटल में घाटोल निवासी अंकित प्रजापत द्वारा चौथी बार, श्रवण माली पाली, अशोक निनामा बांसवाड़ा, उत्तम चौधरी जालोर द्वारा रक्तदान किया गया। सागवाड़ा हॉस्पिटल में दिखा रक्तदान का जोश दिखाई दिया जिसमे से कमलेश पाटीदार, प्रदीप पाटीदार द्वारा भी रक्तदान किया गया।

WhatsApp Image 2022-09-25 at 4.55.01 PM

इस अवसर पर वृक्षम फाउंडेशन के संस्थापक नीरज पाठक, रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल सर्राफ, सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाड़ा, बांसवाड़ा नगर कॉर्डिनेटर रोहित गणावा, राहुल यादव कुपडा, राजस्थान पुलिस से बहन माहेश्वरी, उपस्थित रहे तथा ब्लड बैंक से संकेत भावसार, राजेंद्र सैनी का सहयोग रहा।

Advertisement

Related Posts

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV