अवैध खनन के खिलाफ आज पुलिस की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई 3 नावो व दो जेसीबी मशीन जब्त
डूंगरपुर ।।जिले में अवैध खनन के खिलाफ आज पुलिस की स्पेशल टीम ने इन्दोडा व झाखरी गाँव में कार्रवाई की है | इस दौरान डीएसटी ने इन्दोडा में सोमकमला बाँध क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करते 3 नावो व दो जेसीबी मशीन जब्त करने के साथ झाखरी गाँव में अवैध रूप से क्वार्ट्स पत्थर का खनन करते हुए एक हिटाची मशीन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है | डीएसटी प्रभारी दिलीप दान ने बताया की जिले में एसपी सुधीर जोशी द्वारा जिलेभर में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | इसी के तहत मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने जिले में दो जगह अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की | उन्होंने बताया की पुलिस की स्पेशल टीम ने इन्दोडा में सोमकमला बाँध क्षेत्र में दबिश देकर बजरी का अवैध खनन करते 3 नावो व 2 जेसीबी मशीन को जब्त किया है | कार्रवाई के बाद दोवडा थाना पुलिस को मशीने सुपुर्द की गई है | वही दूसरी कार्रवाई झाखरी गाँव में की जहा पर पुलिस की स्पेशल टीम ने क्वार्ट्स पत्थर का अवैध रूप से खनन करते एक हिटाची मशीन को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया है | कार्रवाई के बाद हिटाची व चालक को सागवाडा पुलिस के सुपुर्द किया गया है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/DYD-gzfToEM\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>