डूंगरपुर ।। जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाडिट गाँव में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया | हादसे में युवक की मौत हो गई | पुलिस के अनुसार पाल गामडी निवासी 22 वर्षीय अमृतलाल मनात बालाडिट गाँव के पास घर जाने के लिए सडक किनारे खड़ा था | इस दौरान एक ट्रक ने अमृतलाल को अपनी चपेट में लिया जिससे अमृतलाल गंभीर घायल हो गया | वही हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया | इधर गंभीर घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहा पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया | घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुची और ट्रक को जब्त कर लिया है। इधर पुलिस ने युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | वही सुचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे जहा परिजनों ने ट्रक मालिक को अस्पताल बुलाने को लेकर हंगामा कर दिया | फिलहाल पुलिस परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रही है | लेकिन परिजन ट्रक मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े है |