डूंगरपुर ।। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने महुडी गांव में पिकअप मालिक व चालक के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को मांडेला उपली निवासी संजय खराड़ी अपने चालक के साथ पिकअप लेकर डूंगरपुर सामान लेने आया था। जिसके बाद वह अपने गांव लौट रहा था इस दौरान महुडी गांव के पास 6 बदमाशो के उनकी पिकअप रोकी ओर शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे नही देने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की ओर 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में आकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच की शुरू ओर आज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए विकास नगर फला रामैया निवासी पुष्पेंद्र ननोमा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने 5 साथियों के साथ वारदात करना कबूल किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।