डूंगरपुरll जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर आज थाणा गाँव में विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला में प्राधिकरण के सचिव अमित सहलोत ने ग्रामीणों को बाल विवाह प्रतिषेध कानून, धुम्रपान निषेध कानून, शिक्षा का अधिकारी इत्यादि के बारे जानकारी दी इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी मनोज शर्मा, सचिव गोपाल अहारी, संरपंच श्रीमती रमीला मनात, उपसंरपच महेश सुथार एवं वार्ड पंच उपस्थित रहे।कार्यशाला में सहायक विकास अधिकारी मनोज शर्मा, ने आम ग्रामीण जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निपटान हेतु जानकारी भी उपलब्ध करायी इसी बीच उन्होने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेशंन योजना आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/FfN6t2Julwk\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>