राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला डूंगरपुर द्वारा समस्त उपखंड कार्यालय पर शिक्षा मंत्री के नाम से ज्ञापन प्रेषित किये। इसी क्रम में सागवाडा उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी को भी संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया । ज्ञापन में शिक्षको की 17 राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगेमांगो को रखते हुए इनको जल्द पूरा करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार उपशाखा मंत्री कन्हैयालाल मीणा जयप्रकाश भरड़ा ,हीरालाल पाटीदार , आशीष भावसार ,विनोद उपाध्याय ,देवीलाल यादव, हर्षद त्रिवेदी सहित कई पदाधिकारी ओर सदस्य उपस्थित रहे।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगे
1 पिछले तीन सत्रों के दौरान कर्मचारियों के स्थानांतरण में प्रतिबंध हटाने के बावजूद शिक्षा विभाग में कार्यरत श्रेणी अध्यापक प्रबोधक सहायक शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष सहित समस्त कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रक्रिया नहीं की गई है अध्यापकों व समकक्ष पदों पर स्थानांतर किया जावे
डूँगरपुर
2 शिक्षा विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापकों व द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के पारस्परिक स्थानांतरण समान विषय समान पद सत्र पर्यंत चालू रखे जाए
3 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जावे
4 प्रदेश में कार्यरत पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मियों पंचायत सहायक व संविदा कर्मी को नियमित किया जाए
5 तृतीय श्रेणी अध्यापकों के प्रतिबंधित जिलों के जिलों से सामान्य जिलों में व टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में स्थानांतरण किए जाए
आसपुर 6 2008 के बाद नियुक्त अध्यापकों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए
7 शिक्षकों को केंद्र के समान वेतनमान दिया जाए जिससे तृतीय श्रेणी अध्यापकों को 4200 और वरिष्ठ अध्यापकों को 4800व्याख्याताओं को 5400कर पे रिवाइज की जाए
8 तृतीय श्रेणी अध्यापकों को पदोन्नति के अभाव में 9 18 27 वर्षीय एसीपी का लाभ दिए जाने के साथ ही इसका क्रमबद्ध पदोन्नति पद नाम परिवर्तन कर सम्मान दिया जाए
9 पी डी के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए सब डी डी ओ PEEO CBEO की व्यवस्था को परिवर्तन करते हुए पी डी के वेतन बिल बनाने से लेकर भुगतान का अधिकारियों को PEEO को दिया जाए
10 माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की भर्ती 50 -50 के अनुपात में की जावे
11 सत्र 2020 21 व 2021-22 की व्याख्याता दी श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी की जाए
बिछीवाड़ा 12 राज्य सरकार द्वारा प्रबोधक से वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर पदोन्नति की घोषणा के अनुसार क्रियाविती शीघ्र की जाए प्रबोधक को शिक्षकों के समान परी लाभ दिया जाए
13 कोविड-19 महामारी में लंबे समय से विद्यालयों को एक फार्मूले के अनुसार विद्यार्थियों के लिए खोले जाए
14 माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य बीएलओ से मुक्त रखा जाए
15 पातेय वेतन द्वितीय क्षेणी अध्यापकों को 2009-10 से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए
16 केजीबीवी विद्यालयों के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पोशाक का अनाज व कोम्बो पैक जाए
17 शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्माइल 3 के सफल संचालन हेतु ऑफलाइन किए जाने वाले कार्यों में खर्च अलग से बजट आवंटन किया जावे