आसपुर मे मातृशक्ति सम्मेलन हुआ आयोजित
बच्चों में बोए संस्कारवान के बीज, मां बालक की प्रथम गुरु- शर्मा
आसपुर। विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय आसपुर में बुधवार को मातृशक्ति सम्मेलन गिरिराज अहाड़ा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि प्रान्त शिशु वाटिका प्रमुख अनिता सेन थी। अतिथियो ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। स्वागत उद्धबोधन संस्थाप्रधान गजेन्द्रसिंह चूंडावत ने दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी वही महिलाओ की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिशु वाटिका प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा ने मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालक की प्रथम गुरु मां होती है। बालको में अच्छे संस्कार घर से ही मिलते है। बालकों को संस्कारवान बनाए। शर्मा ने आगे कहा बच्चो को प्लास्टिक के टिफिन में भोजन नहीं देने का आह्वान किया। आगे कहा कि बालक का शरीर अच्छा है प्राण अच्छा होगा प्राण अच्छा होगा तो बुद्धि भी अच्छी होगी। कार्यक्रम में कक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को भामाशाह लक्ष्मणसिंह द्वारा पारितोषिक देकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर प्रकाश मीणा, गोतमसिंह, अमृतलाल मीणा, विनोद वैष्णव, नवीनचंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद थी। संचालन लता कुंवर चौहान ने किया आभार जगदीश मेहता ने जताया।