सूनी सड़को पर समाज कंटको का आतंक
बीती रात अज्ञात बदमाशों ने कार पर किया पथराव, शीशे टूटने से कार सवार लोगो को आई चोट
आसपुर। -डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में दोवड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर रणसागर तालाब के पास बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर पथराव कर दिया। पथराव से कार के शीशे टूट गए। जिससे कार सवार लोगो को चोट लगी है। कार चालक ने दोवड़ा थाने की ऊपर गांव पुलिस चौकी में रिपोर्ट दी है। पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है। डूंगरपुर जिले में रात्रि में सड़कों पर निकलना लोगो के लिए किसी संकट से कम नही है। आये दिन रात्रि में वाहनों पर पथराव व शराब के लिए पैसे मांगने ओर नही देने पर मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। इसी तरह बीती रात दोवड़ा थाना क्षेत्र में भी एक ऐसी ही घटना हुई। दरअसल दोवड़ा थाना क्षेत्र के नेजपुर गांव निवासी धनजी भाई पटेल, रमेश पटेल अपने दो अन्य साथियों के साथ कार में उदयपुर के ख़ाकल देव मंदिर दर्शन करने गए थे।
बीती रात चारो कार से वापस अपने घर नेजपुर लौट रहे थे। इस दौरान दोवड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर जब वे पहुंचे तो रणसागर के पास लालगिरी मठ में भजन संध्या का पता चलने पर वे मठ की ओर रवाना हुए। इस दौरान मठ जाते समय रणसागर तालाब के पास 8 से 9 बदमाशो ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। पथराव से कार का पीछे का शीशा टूटकर बिखर गया। वही कार चालक धनजी भाई के पीठ पर पत्थर लगने से चोट लगी वही अन्य लोगो को भी मामूली चोट आई है। इधर कार में 4 लौग होने के चलते बदमाश वहां से भाग गए। वही कार सवार लोगो ने दोवड़ा थाने की उपरगांव चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इधर पुलिस ने कार चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरु कर दी है। इधर आये दिन हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।