कुँआ ग्राम पंचायत में एसडीएम ने की जनसुनवाई,महिला एवं बाल विकास, बिजली विभाग ,लोक कल्याण विभाग से कोई नही पहुंचा
कुंआ।। चिखली पंचायत समिति के कुआं ग्राम पंचायत में एडीएम श्रीकांत व्यास ने जन सुनवाई की । राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जनसुनवाई में एसडीम सहित विकास अधिकारी महेश आहारी तहसीलदार देवचंद बुनकर व अन्य विभागिय अधिकारियों ने जनता की समास्याओं को सुना और उसका समाधान किया। वही आमजन ने भी एसडीएम के समक्ष खुल कर अपनी समस्या को रखा । कई समस्याओं का एसडीएम के निर्देश पर मौके पर ही निस्तारण किया गया । साथ ही सभी विभागों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। महिला एवं बाल विकास विभाग , बिजली विभाग, लोक कल्याण विभाग से कोई अधिकारी नही पहुँचा ।
जिस पर एसडीएम श्रीकांत व्यास ने नाराजगी जताते हुए तीनो विभगो के संबंधित कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वही इन विभागों से जुड़ी समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर सरपंच शर्मिला डामोर उपसरपंच रंजीता कलाल ग्राम विकास अधिकारी भावेश गामोट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे