प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का जिला कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण तीन कार्मिकों को चार्जशीट व  लाइनमैन को किया निलंबित

On

 सीमलवाड़ा।।प्रशासन गांव के संग अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति सीमलवाडा की ग्राम पंचायत चाडोली व मेवड़ा में शिविर का आयोजन किया गया।  वही शिविर का जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आकस्मिक निरीक्षण किया। चाडोली में ग्रामीणों ने विद्युत निगम व पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। बिजली कि बार-बार ट्रिपिंग एवं अघोषित बिजली कटौती, बिजली के झूलते तार समेत परिवेदनाएं  रखी वही क्षेत्र में जर्जर डामर सड़क को लेकर भी शिकायत रखी।  जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता रतनलाल कलासुआ, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता जयेश खराड़ी,  एवं पंचायती राज का कनिष्ठ लिपिक यशवंत बंजारा को चार्जशीट देने के निर्देश दिए वही लाइनमैन दिनेश भगोरा को निलंबित करने के निर्देश दिए। चाडोली व मेवडा में ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय बिजली गुल होने व जीएसएस पर तैनात कर्मुको द्वारा अक्सर फोन नही उठाने, सही जवाब नही देने की शिकायत पर सहायक अभियंता हर्षद पंचाल को तीनों ठेका कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर पूर्व में प्री कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन कई विभागों ने काफी लापरवाही बरती है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार की मंशा है कि एक ही छत के नीचे सभी विभागों से जुड़े कार्य से ग्रामीण लाबनवित हो सके। कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने चिरंजीवी बीमा योजना की जानकारी देकर वंचित परिवारों को जुड़ने, विभिन्न पेंशन योजना की जानकारी देकर फायदा उठाने की अपील की।शिविर में पंचायत की ओर से आबादी पट्टे वितरित किए वहीं कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्र वितरित किए। चिकित्सा विभाग की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। राजस्व विभाग की ओर से नामांतरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, सीमांकन समेत कार्य संपादित किए। एसडीएम हनुमान राम चौधरी, तहसीलदार विवेक गरासिया , विकास अधिकारी मणिलाल मईडा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व प्रधान मणिलाल ननोमा, निमिषा भगोरा,  बाल गोविंद पाटीदार, कल्पेश भारती, रूपचंद भगोरा समेत भी मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV