सीमलवाड़ा।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति सिमलवाडा मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट सिमलवाडा व तालुका विधिक सेवा समिति सिमलवाडा के अध्यक्ष मुकेश रेगर की अध्यक्षता व पेनल अधिवक्ता बालगोविंद पाटीदार के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ । लोक अदालत मे वृद्ध दम्पति के भरण पोषण का मामला आपसी राजीनामा से निपटारा किया साथ ही न्यायालय मे लम्बित 23 प्रकरणों व बैंको के 26 प्रकरण आपसी राजीनामे से निस्तरित किये गये । इस दौरान हरिशंकर गमेती , रमणलाल, देवयेन्ग पण्डया अधिवक्ता गौतमलाल रोत, गिरधर लाल रोत, श्रवण रावल, मनीष कलाल , कालुराम डामोर, भंवरलाल डामोर , कर्तव्य शाह , कल्पेश भारती पियूष कलाल सहीत कई अधिवक्ता और न्यायिक व बैंको के कर्मचारी उपस्थित थे ।
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...