धंबोला में 10 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद शल्य शिविर का बीटीपी विधायक राज कुमार रोत की मोजुदगी में हुआ समापन 

On

चौरासी । बीटीपी विधायक राज कुमार रोत ने आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर धंबोला को श्रेष्ठ चिकित्सा बताई । विशिष्ठ योजना अंतर्गत आयुर्वेद विभाग से 10 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद शल्य क्षारसूत्र चिकित्सा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय धंबोला में समापन कार्यक्रम चौरासी बीटीपी विधायक राज कुमार रोत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

IMG-20230224-WA0168

उपनिदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय एवं सहायक निदेशक डॉ विजय कुमार जोशी जी और शिविर प्रभारी डॉ अभयसिंह मालीवाड के सान्निध्य सभी अतिथियों का स्वागत कर विधायक राज कुमार रोत ने भगवान धन्वंतरि का दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की । विधायक राज कुमार ने शिविर धंबोला में चल रहे न्यूरो पंचकर्म एवं अग्निकर्म चिकित्सा लाइव निरीक्षण किया और मरीजों से भी वार्तालाप कर फायदा होना बताया । भर्ती मरीजों से पुरुष एवं महिला वार्ड में सभी मरीजों को सेहत के बारे में एवं चिकित्सा इत्यादि के बारे जानकारी ली ।

IMG-20230224-WA0139

अर्श विशेषज्ञ डॉ सुभाष चन्द्र भट्ट एवं डॉ सतानंद सिंह ने अर्श भगंदर के 51 मरीजों की क्षारसूत्र पद्धति द्वारा चिकित्सा की जिनकी जानकारी दी गई  । 10 दिन में पथरी, संधिवात, उच्चरक्तचाप, मधुमेह, कटिशुल, लकवा, घुटनों के दर्द, स्त्रीरोग, चर्मरोग  जैसे विविध रोगों से पीड़ित कुल 2465 मरीज लाभान्वित हुए जिसमें आयुर्वेद औषधियां एवं अग्निकर्म तथा न्यूरो पंचकर्म थेरेपी द्वारा लाभान्वित किया गया । जिसमे डॉ शान्ति लाल परमार, डॉ ज्योति डामोर एवं डॉ कंचन मीणा, कंपाउंडर विमल प्रकाश, दिनेश डेंडोर, रमेश चंद्र फेरा, पारी परमार, भायचंद डामोर, रामलाल एवं परिचारक जगदीश, राजेन्द्र प्रसाद, देवचन्द डामोर, लक्ष्मी देवी ने सहयोग दिया ।

IMG-20230224-WA0167

भामाशाह में दिलीप पंड्या, जयेश पंड्या धंबोला, राकेश पाटीदार खड़िया ने शिविर में सहयोग प्रदान किया । ब्रज मोहन पंड्या अध्यक्ष, विपिन पंड्या, राकेश पाटीदार विशिष्ठ अतिथि के रूप में योगदान रहा । राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ के महासचिव डॉ अभयसिंह मालीवाड ने विभागीय आवश्यक मांगों को लेकर विधायक राज कुमार को डॉक्टर टीम डॉ जयंत कुमार, डॉ पियूष बुनकर, डॉ यशवन्त परमार टीमने मिलकर ज्ञापन दिया । उपनिदेशक डॉ प्रदीप कुमार उपाध्याय ने शिविर में बहुत कम बजट को लेकर आवश्यक ज्यादा बजट देने और डॉक्टर स्टाफ की कमी की पूर्ति को लेकर प्रस्ताव रखा गया । 

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV