पंचायत समिति सीमलवाड़ा की विशेष साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित

On

चौरासी | पंचायत  समिति सीमलवाड़ा की विशेष साधारण सभा की बैठक प्रधान कारी लाल ननोमा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी ने विशेष साधारण सभा बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार मनरेगा योजना में 100 दिन पूरे करने वाले श्रमिकों को 25 दिन अतिरिक्त दिए जा रहे हैं । जिसको लेकर अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों के 100 दिन पूरे कराने में सहयोग देने की अपील की है।

fsdfghj

वहीं पंचायत समिति सदस्य विमल प्रकाश डोडियार ने आक्रोश जताते हुए कहा कि गांव में जनता जल योजना दम तोड़ रही है , पहले पंचायत के पास थी लेकिन विभाग को हैंड ओवर करने के बाद इस योजना से ग्रामीणों को  पेयजल को लेकर परेशान होना पड़ रहा है।  वहीं गोविंद गुरु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासिया में रिक्त पदों को लेकर आक्रोश जताया, बताया कि ब्लॉक में नामांकन की दृष्टि से यह विद्यालय तीसरा सबसे बड़ा विद्यालय लेकिन आधे से ज्यादा पद रिक्त होने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है ।

fsdfgj

वहीं गड़ा पट्टा पीठ पंचायत समिति सदस्य जीजा देवी ने भी आक्रोश जताते हुए बताया कि स्कूल रोत फला, गड़ा पट्टा पीठ में शिक्षक गैरहाजिर रहता है, विद्यालय समय में अपने निजी कार्यों से स्कूल से बाहर ही रहते हैं ऐसे में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है।  वही पशुपालन विभाग के डॉ मनीष कुमार मीणा ने बताया कि जल्द ही राज्य सरकार के आदेश अनुसार दुधारू पशुओं का बीमा करण योजना लागू की जा रही है। वहीं वनपाल करण सिंह गुर्जर ने वनाधिकार पट्टा वितरित करने को लेकर नियमावली की जानकारी दी। बैठक में कई विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने रोष जताया है। बैठक में जिला परिषद सदस्य पन्ना लाल यादव, कमलेश अहारी, वीणा कटारा, मोहम्मद सलीम, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, राकेश कटारा, राधा, सुषमा खराड़ी, अस्मिता कटारा, आशा ताबियार, विमल प्रकाश डोडियार, जीजा देवी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर, सहायक अभियंता दिलीप भागरिया, जितेंद्र खराड़ी, ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश रोत, ईश्वरलाल कलाल सहित सरपंच एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। संचालन सहायक विकास अधिकारी उपेंद्र रावत ने किया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV