बेडसा में राजपूत समाज का दो दिवसीय सामूहिक एकादशी व्रत उद्यापन समारोह का हुआ आयोजन

On

चौरासी।  बेडसा में राजपूत समाज की ओर से दो दिवसीय सामूहिक एकादशी व्रत उद्यापन समारोह का आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ। पहले दिन आचार्य प्रवीण कुमार भट्ट के निर्देशन में 51 यजमानों द्वारा पूजन कराया गया।   दस विधि स्थान एवं हेमाद्रि श्रवण, कालिका माता मंदिर से गाजे बाजे के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में उत्साह का माहौल दिखाई दिया जहां पर श्रद्धालुओं ने रास गरबा भी खेला। शोभा यात्रा के दौरान भगवान के भजनों एवं मंगल गीतों से वातावान पूरी तरह से भक्तिमय बन गया। उद्यापन स्थल पर यजमानों द्वारा पवित्रकरण,भूत शुद्धि, शांति पाठ, भगवान विष्णु मंत्र जप व विधि पूर्वक पूजा, स्तुति आराधना की। शाम को पूर्णाहुति हवन किया गया।

IMG_20221104_160204

शनिवार को समारोह का समापन एवं महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति एकादशी को का परित्याग करते हैं।  फल, शाक, दूध, कन्ध का प्रसाद ग्रहण करते हैं। देश के सामाजिक, आर्थिक विकास की दृष्टि है। इस तरह के आयोजन समाज में जरूरी है। वही बढ़ती महंगाई , समय की कमी एवं अन्य कारणों के चलते लोग एकादशी व्रत का उद्यापन करने में असमर्थ रहते हैं । इसका ध्यान रखते हुए राजपूत समाज की ओर से सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

IMG_20221104_160227

इस समारोह में प्रदीप सिंह चौहान, युवराज सिंह चौहान, हरिनारायण सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, दिन दयाल सिंह चौहान, घनश्याम सिंह, प्रहलाद सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, बृजेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, अरविंद सिंह चौहान, मोहन सिंह, ब्रिजराज सिंह, दिलावर सिंह, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, यादवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, जयदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV