दोवड़ा।। समाजसेवी सुखदेव यादव की पहल पर कोरोना काल के दौरान PHC पुनाली में आमजन के लिए जनसहयोग से ऑक्सीजन मशीन देने की घोषणा की गई थी । जिसे पूरा करते हुए सर्व समाज सेवा मंडल के नेतृत्व में सोमवार को जनप्रतिनिधियों व आमजन की उपस्थिति में ऑक्सीजन मशीन PHC को भेंट की गई जो मरीजों की तत्काल राहत देगी।साथ ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर कोरोना की सरकारी गाइडलाइंस की पालना हेतु लोगो से अपील की गई और PHC में अतिआवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।इस अवसर पर उपजिला प्रमुख सुरता परमार,पसस जया परमार,सरपंच अशोका परमार,लेम्प्स अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल कोलखण्डा,पूर्व सरपंच मंजू परमार,प्रेमजी जोशी,बालाजी विकास संस्थान दोवड़ा अध्यक्ष मनोज पाटीदार,पूर्व जिपस बालकृष्ण परमार,सर्व समाज सेवा मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र भट्ट,राजकीय सुखदेव भाई उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्थाप्रधान दीपिका जोशी, पुलिस चौकी प्रभारी गजराज सिंह चौहान,PHC प्रभारी डॉ शिव शंकर मीणा,समाजसेवी विनोद जोशी,पूर्व उपसरपंच लालशंकर सुथार,सुखदेव यादव,विद्याशंकर सुथार,कन्हैयालाल पंडया, नारायणी देवी सुथार,तखतसिंह डाबी, कमलेश पाटीदार, प्रमोद शाह,ओमप्रकाश जोशी,देवीलाल वर्मा,महेश दर्जी,राजेन्द्र सिंह शक्तावत,रजनीश दौलतानी,कल्याण पाटीदार,मुकेश परमार,कचरुनाथ जोगी, गौतमलाल पाटीदार,दिनेश यादव, प्रकाश वर्मा,मोहनलाल पाटीदार,कांस्टेबल प्रकाशचंद्र,धूलजी जोशी,विनोद परमार,अरुण परमार सहित PHC स्टाप नर्स पुष्पा परमार,लेब टेक्नीशियन। इंद्रजीत यादव,LHV पुष्पा मीणा,शारदा रोत,लक्ष्मी यादव, पार्वती डामोर,वीणा रोत,दीपक कलासुआ, तुलसीराम यादव,कलावती यादव आदि मौजूद थे।